उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

25 जिलों में लू और 20 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना - यूपी में भीषण गर्मी

उत्तर प्रदेश में अभी गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. प्रदेश के 20 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा कुछ जिलों में हीटवेव चलने की चेतावनी दी गई है.

लखनऊ
लखनऊ

By

Published : Jun 18, 2023, 9:13 AM IST

लखनऊ: पूर्वी उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से अभी 48 घंटे तक राहत मिलने की संभावना नहीं है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवा चलने से भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. 20 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवा चलेंगी. यह सिलसिला 21 जून को भी जारी रहेगा.

इन जिलों में चलेगी हीटवेव

मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, सुल्तानपुर अंबेडकरनगर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर तथा इसके आसपास के जिलों में हीटवेव चलने की चेतावनी जारी की है.

तेज रफ्तार हवा तथा गरज चमक के साथ बारिश

मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, सीतापुर, बुलंदशहर, अमरोहा, बिजनौर, अलीगढ़, मथुरा, फिरोजाबाद, आगरा, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर तथा इसके आसपास के जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने तथा चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ

राजधानी लखनऊ में शनिवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा और तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतया आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर

कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

गोरखपुर

गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

वाराणसी

वाराणसी में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराज

प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ

मेरठ में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगरा

आगरा में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य है.

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर हीटवेव चलेंगी. 19 जून से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादलों की आवाजाही रहेगी. वहीं, 20 जून को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गर्जना के साथ बारिश होने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवा चलेगी. उसके बाद दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.

यह भी पढ़ें:आगरा में जनवरी 2024 में दौड़ेगी मेट्रो, मुख्य सचिव ने ताज ईस्ट गेट मेट्रो स्टेशन का किया निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details