लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. आलम यह है कि दोपहर के दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं, क्योंकि आसमान से आग बरस रही है. वहीं, कानपुर देहात, प्रयागराज, झांसी और आगरा में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. दोपहर के समय इन जिलों में सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है. पूर्वी व पश्चिमी यूपी के आइसोलेटेड स्थानों पर हीटवेव चल रही है, जिसके कारण यहां आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है.
हीटवेव को देखते हुए कुछ जिलों में जिला अधिकारी ने बच्चों के स्कूल जाने की टाइमिंग में भी बदलाव किया है. मौसम विभाग के अनुसार अभी हाल फिलहाल प्रदेशवासियों को गर्मी से निजात मिलने की कोई संभावना नहीं है. साथ ही बताया गया कि आने वाले 7 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, अधिकतम तापमान में 1 से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है. 14 अप्रैल तक पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटड स्थानों पर हीटवेव चलते रहेगी.
ऑरेंज अलर्ट:मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा और इसके आसपास के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रविवार को प्रदेश का झांसी जिला सबसे गर्म रहा जहां पर अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
इसे भी पढ़ें - गर्मी से राहत दिलाने के साथ-साथ शरीर को पोषण भी देते हैं ये पेय पदार्थ
यूपी के प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ: रविवार को राजधानी लखनऊ में गर्मी से कुछ राहत रही, जहां पर अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. यह तापमान पिछले दिनों के मुकाबले 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 40 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर:कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.