लखनऊ:राजधानी में सीबीआई की विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट यशा शर्मा ने जौनपुर में पुलिस हिरासत में कृष्णा यादव उर्फ पुजारी की हुई हत्या के मामले में दाखिल आरोप पत्र पर संज्ञान के बाद अभियुक्त पुलिसवालों का मुकदमा कमिट कर विचारण के लिए सत्र अदालत को भेज दिया है. कोर्ट ने अभियुक्त पुलिसकर्मियों को 27 जुलाई को सत्र अदालत के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है. इनमें से नौ पुलिसकर्मी न्यायिक हिरासत में निरुद्ध हैं. जबकि आठ पर बाहर और दो फरार हैं.
सीबीआइ ने इस मामले में जौनपुर के थाना बक्शा के तत्कालीन थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह और आरक्षी जितेंद्र सिंह समेत 19 पुलिसवालों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. इनमें 11 पुलिसवालों के खिलाफ आईपीसी की धारा 34 सपठित धारा 302, 330, 331 और 120बी सपठित धारा 218 के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया है. जबकि आठ पुलिसवालों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी सपठित धारा 218 के तहत दाखिल किया था. बीते 24 फरवरी को सीबीआई की विशेष अदालत ने आरोप पत्र पर संज्ञान लिया था.
यह भी पढ़ें-वाहन स्वामियों को परमिट शर्तों का उल्लंघन करना पड़ेगा भारी, अब होगी ये कार्रवाई