लखनऊ: बाबरी मस्जिद मामले में लगातार सुनवाई कोर्ट में जारी है. सोमवार को टांडा से आए रामजी गुप्ता की सुनवाई कोर्ट परिसर के अंदर चल रही है. कोर्ट परिसर के बाहर पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है. कोर्ट के अंदर किसी को जाने की अनुमति नहीं है. अन्य अभियुक्तों की कल बहस होगी और यह प्रक्रिया कितने दिनों तक चलती है यह भी देखने वाली बात होगी.
लखनऊ: बाबरी मस्जिद मामले में कोर्ट के अंदर बहस जारी - लखनऊ न्यूज टुडे
राजधानी लखनऊ में बाबरी मस्जिद मामले में लगातार सुनवाई कोर्ट में जारी है. सोमवार को टांडा से आए रामजी गुप्ता की सुनवाई कोर्ट परिसर के अंदर चल रही है.
![लखनऊ: बाबरी मस्जिद मामले में कोर्ट के अंदर बहस जारी babri masjid case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-02:40-up-luc-01-babrimasjidhaightcourtbahs-vis-thmbel-up10044-08062020143000-0806f-01408-235.jpg)
बाबरी मस्जिद मामले में कोर्ट में सुनवाई जारी
बता दें कि बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, कल्याण सिंह भी उन 32 आरोपियों में शामिल हैं जिनके बयान दर्ज होने हैं.
ये भी पढ़ें-कोरोना संकट : योगी आदित्यनाथ के कामों का कायल हुआ पाकिस्तानी मीडिया