उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने लोकबंधु अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने लोकबंधु अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी से लेकर ओपीडी व ओटी वार्डों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान परिसर में कमियां व गदंगी मिलने पर वह भड़क उठे.

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण.

By

Published : Sep 14, 2019, 2:19 PM IST

लखनऊ: राजधानी में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कृष्णा नगर क्षेत्र स्थित लोकबंधु राजनारायण हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया. उनके निरीक्षण से अस्पताल में अफरातफरी मच गई. स्वास्थ्य मंत्री ने लगभग आधा घंटे तक अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने तीन सदस्यीय टीम बनाकर अस्पताल की समस्याओं के जल्द निवारण की बात कही है.

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण.

मंत्री ने औचक निरीक्षण से अफरातफरी -

  • शनिवार को सुबह 8:30 बजे राजधानी लखनऊ कृष्णा नगर क्षेत्र स्थित लोकबंधु राजनारायण अस्पताल का मंत्री ने निरीक्षण किया.
  • हॉस्पिटल के फर्स्ट फ्लोर पर कई जगह गंदगी और पानी भरा हुआ मिला, जिसको देखकर मंत्री बिफर गए.
  • मंत्री ने सीएमएस से जल्द ही उसको दुरुस्त कराने को कहा.
  • मंत्री ने जल्द ही तीन सदस्यीय टीम बनाकर अस्पताल की दिक्कतों को हल करने को कहा.
  • संविदा कर्मियों ने अपने प्रार्थना पत्र स्वास्थ्य मंत्री को दिए.

इसे भी पढ़ें -प्रसूता को लेने पहुंची एंबुलेंस खुद पड़ी बीमार, हफ्ते भर नहीं मिला इलाज

लोकबंधु राजनारायण चिकित्सालय में कई जगह गंदगी है. अस्पताल के लिए बहुत सारे सामान आएं हैं, जिनको अभी स्थापित करना है. डाॅक्टर, स्टाफ, नर्सों की जो भी कमी है वह जल्द पूरी कर ली जाएगी.
-जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details