उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में कोरोना से प्रभावित कोई भी मरीज नहीं: स्वास्थ्य मंत्री - कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने विशेषज्ञों के साथ कोरोना वायरस को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस का शिकार नहीं है. हालांकि उन्होंने सावधानी बरतने और लोगों को जागरूक रहने की बात कही.

etv bharat
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने दी जानकारी.

By

Published : Mar 5, 2020, 8:53 PM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस से यूपी में मचे हड़कम्प के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में कोई भी कोरोना से इनफेक्टेड मरीज नहीं पाया गया है. जिन छह व्यक्तियों पर ऐसी आशंका व्यक्त की गई थी, उन्हें दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भेजकर इलाज कराया जा रहा है. उनकी स्थिति स्टेबल है, इसलिए प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को डरने की जरूरत नहीं है.

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला चिकित्सालय में 820 वार्ड आइसोलेशन में रख दिया है. प्रदेश के सभी 7 राजकीय मेडिकल कॉलेजों में भी सुरक्षित कर दिए गए हैं, ताकि ऐसी परिस्थिति में मरीज को तत्काल इलाज प्रदान किया जा सके. इसके अलावा प्रत्येक जिले में मास्टर ट्रेनर भी तैनात कर दिया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने दी जानकारी.

आगरा में 22 टीम उन सभी परिवारों तक जाकर उनसे पूछताछ की और जांच किया. नेपाल के बॉर्डर पर 10 लाख यात्रियों की जांच की जा चुकी है. उत्तर प्रदेश में लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट पर सात हजार से अधिक यात्रियों की जांच की जा चुकी है. भारत सरकार ने रणनीति बदली है. पहले केवल 12 देशों से आने वाले यात्रियों की जांच की जाती थी, लेकिन अब दुनिया के किसी भी देश से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है.

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में 175 सैंपल लिए गए थे, उनमें से 157 निगेटिव पाए गए हैं. आगरा में छह और गाजियाबाद के एक सैंपल लिए गए थे, जिनमें इस वायरस से इनफेक्टेड होने की आशंका व्यक्त की जा रही थी. उन्हें दिल्ली के सफदरगंज हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया है. उनका इलाज चल रहा है और उन सभी मरीजों की स्थिति स्टेबल है.

स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश में कोई भी कोरोना वायरस से प्रभावित मरीज नहीं है. इससे डरने की जरूरत नहीं है. भीड़भाड़ से थोड़ी दूरी बनाकर रहना चाहिए. जो लोग बाहर देशों से भारत आ रहे हैं, उन्हीं की जांच की जा रही है. आज बदलते मौसम में लोगों को खासी जुकाम सामान्य है, इसलिए सबकी जांच नहीं कराई जा रही है और न ही किसी को किसी प्रकार से डरने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें-बनारस के इस गांव में मिला 9वीं सदी का शहर...

ABOUT THE AUTHOR

...view details