उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वैक्सीन लगने के बाद लाभार्थियों पर रखी जाएगी नजर : स्वास्थ्य मंत्री - उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि पहले दिन स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जा रहा है. टीका लगने के बाद इन स्वास्थ्य कर्मियों को आधा घंटा ऑब्जरवेशन रूम में रखा जाएगा. इसके बाद जांच कर उन्हें घर भेजा जाएगा.

health minister jai pratap singh
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह.

By

Published : Jan 16, 2021, 3:05 PM IST

लखनऊ : राजधानी के बलरामपुर हॉस्पिटल में शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद उन पर निगरानी रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में 317 केंद्रों पर वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री ने बलरामपुर अस्पताल का किया दौरा.
स्वास्थ्य महानिदेशक को भी लगेगा टीका
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज कोरोना टीकाकरण का पहला दिन है. पहले दिन स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर डीएस नेगी और बलरामपुर हॉस्पिटल के डायरेक्टर राजीव लोचन को भी टीका लगाया जाएगा.
जांच के बाद भेजा जाएगा घर
लखनऊ के बलरामपुर हॉस्पिटल में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि टीकाकरण की सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद लाभार्थियों को टीका लगाए जा रहे हैं. टीका लगाने के बाद इन स्वास्थ्य कर्मियों को आधा घंटा ऑब्जरवेशन रूम में रखा जाएगा. इसके बाद जांच कर उन्हें घर जाने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details