उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह पहुंचे डायल 112 मुख्यालय, सेवाओं को बेहतर करने के दिए निर्देश - lucknow latest news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित डायल 112 के मुख्यालय पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह पहुंचे. यहां उन्होंने सभी कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश भी दिए.

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह

By

Published : May 27, 2020, 12:18 AM IST

लखनऊ: स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह बुधवार को डायल 112 के मुख्यालय पहुंचे. यहां स्वास्थ्य मंत्री ने डायल 112 की ओर से किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान जय प्रताप सिंह ने डायल 112 पर एंबुलेंस संबंधित कॉल आने पर एंबुलेंस की प्रतिक्रिया को और तेज किए जाने की ओर प्रयास करने के निर्देश दिए. इस दौरान जय प्रताप सिंह ने कहा कि इस कार्य को करने के लिए प्रतिदिन टेस्ट कॉल किए जाएं और इसकी प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया जाए.

कोरोना संक्रमण के दौरान डायल 112 के महत्व को समझाते हुए जय प्रताप सिंह ने कहा कि कोविड-19 में आ रहे फोन कॉल को गंभीरता से लिया जाए. खासकर क्वारेंटाइन किए गए व्यक्तियों के संबंध में आ रही सूचनाओं का जायजा लिया जाए. इस दौरान जय प्रताप सिंह ने कहा कि हमारे लिए पीआरवी में तैनात पुलिस कर्मचारी महत्वपूर्ण हैं, इसलिए इस बात का खास ध्यान रखा जाए कि डायल 112 में तैनात पुलिस कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों की कमी न होने पाए.

उत्तर प्रदेश की डायल 112 ने कोविड-19 संक्रमण के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. जहां एक ओर लॉकडाउन के दौरान आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में पीआरवी की गाड़ियों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. वहीं कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने और उनकी समस्याओं को हल करने में भी पीआरवी की गाड़ियों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. ऐसे में जब अपने नेटवर्क के बल पर डायल 112 जनता को बेहतर सुविधा उपलब्ध करा रहा है तो सरकार भी इस सुविधा को और बेहतर करने की ओर विचार कर रही है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details