उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक्शन मोड में योगी के नए स्वास्थ्य मंत्री, टीबी अस्पताल का किया औचक निरीक्षण - स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह

उत्तर प्रदेश सरकार में नवनियुक्त स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने राजधानी लखनऊ के टीबी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने टीबी अस्पताल के तमाम वार्डों का निरीक्षण किया.

ईटीवी भारत से बातचीत करते स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह.

By

Published : Sep 3, 2019, 11:55 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार में नवनियुक्त स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह एक्शन मोड में हैं. राजधानी लखनऊ में संचारी रोग के दूसरे चरण का शुभारंभ करने के बाद वह टीबी अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

ईटीवी भारत से बातचीत करते स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह.

एक्शन मोड में नए स्वास्थ्य मंत्री
दरअसल, योगी कैबिनेट में फेरबदल के बाद यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह से स्वास्थ्य मंत्रालय लेकर जय प्रताप सिंह को नया स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय मिलने के बाद से जय प्रताप सिंह एक्शन मोड नजर आ रहे हैं. राजधानी लखनऊ में संचारी रोग के दूसरे चरण का शुभारंभ करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने टीबी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.

टीबी अस्पताल में मची खलबली
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने टीबी अस्पताल के तमाम वार्डों का निरीक्षण किया. उनके इस औचक निरीक्षण से अस्पताल में हलचल मची रही. ईटीवी भारत की टीम भी इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री के साथ मौजूद थी. ईटीवी भारत की टीम ने नवनियुक्त स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह से खास बातचीत की और स्वास्थ सेवाओं को कैसे बेहतर किया जाएगा इसको लेकर तमाम सवाल पूछे.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया अपना विजन
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रति अपने विजन पर अपने विचार साझा किए. हमारे संवाददाता ने मंत्री जय प्रताप सिंह से स्वास्थ विभाग से संबंधित तमाम सवाल पूछे, जिसमें डॉक्टरों की कमी के सवाल पर भी उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और निजी अस्पतालों की मनमानी पर भी उन्होंने लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की बात की.

निजी अस्पताल नहीं करने पाएंगे मनमानी
इसके बाद जब हमारे संवाददाता ने स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह से विभागों के विलय पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इसको लेकर भी प्रक्रिया चल रही है. स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने निजी अस्पतालों की मनमानी पर कहा कि निजी अस्पताल जो अपनी मनमानी के तौर पर मरीजों के साथ ज्यादती कर रहे हैं, इस पर लगाम लगाने के लिए अभियान के तौर पर काम शुरू किया जाएगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details