उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक्शन मोड में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, 5 अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह रविवार को एक्शन मोड में दिखे. उन्होंने पांच अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान खामियां मिलने पर उन्होंने अस्पतालों को फटकार लगाई. साथ ही निर्माणाधीन इमारतों को जल्द पूरा करने का भी आदेश दिया.

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण.

By

Published : Sep 16, 2019, 12:13 PM IST

लखनऊ:सूबे केस्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह एक्शन मोड में दिख रहे हैं. कार्यभार संभालते ही उन्होंने प्रदेश भर के जिला अस्पतालों और सीएससी-पीएससी का औचक निरीक्षण शुरू कर दिया है. उनका मानना है कि औचक निरीक्षण के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का काम कर सकेंगे. स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने लखनऊ में अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पतालों में गड़बड़ियां मिलने पर जिम्मेदारों को फटकार लगाई. उन्होंने कुल पांच अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया.

रविवार को एक्शन मोड में दिखे स्वास्थ्य मंत्री.
लोकबंधु अस्पतालरविवार सुबह-सुबह स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह लोकबंधु अस्पताल जा पहुंचे, जहां पर ओपीडी में तमाम व्यवस्थाएं देखने के बाद वह आगे बढ़ गए. इस दौरान उनकी नजर लोकबंधु अस्पताल में 200 बेड क्षमता की नई इमारत पर पड़ी. इस बिल्डिंग की हालत देखकर वह बिफर गए. करीब दो साल पहले बनाई गई इस बिल्डिंग में अभी तक मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है. यहां पर कई उपकरण धूल फांक रहे थे तो बिल्डिंग से पानी टपक रहा था. यह देखकर स्वास्थ्य मंत्री ने नाराजगी जताई और प्रमुख सचिव को इस पूरे मामले पर तीन सदस्यीय कमेटी बनाने का आदेश दे दिया.

रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल
इसके बाद करीब 10 बजे के आसपास स्वास्थ्य मंत्री रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में जा पहुंचे. यहां उन्होंने इमरजेंसी, महिला वार्ड और सहित तमाम वार्डों का निरीक्षण किया. निर्माणाधीन इमारत को लेकर यहां भी वे एक बार फिर से नाराज दिखे. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार को सीधा फोन किया और जल्द काम को पूरा करने का आदेश दिया. इस दौरान रानी लक्ष्मीबाई के सीएमएस ने ईएनटी और डॉक्टर की तैनाती की भी स्वास्थ्य मंत्री से मांग की.

अवंतीबाई अस्पताल
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह करीब 12 बजे के आसपास अवंतीबाई अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में उनके पहुंचते ही अफसरों और नर्सों में हलचल मच गई. उन्होंने इस दौरान पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में न्यू महिला वर्ल्ड, पैथोलॉजी और गेम्स यूनिट का निरीक्षण किया. अवंतीबाई अस्पताल में भी बेड की कमी पाई गई, जिस परसीएमएस डॉ. नीरज जैन ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री को बेडों की कमी की जानकारी थी, जिस पर उन्होंने कहा कि जल्द ही समुचित व्यवस्था करके बेड की कमी की समस्या दूर की जाएगी.

ये भी पढ़ें: जैश-ए-मोहम्मद ने दी रेलवे स्टेशनों और मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी

झलकारी बाई अस्पताल व बीआरडी अस्पताल
तीन अस्पतालों का दौरा करने के बाद भी स्वास्थ्य मंत्री यहीं नहीं रुके. इसके बाद वह झलकारी बाई अस्पताल और बीआरडी अस्पताल पहुंच गए, जहां पर उन्होंने तमाम व्यवस्थाओं में गड़बड़ियां देखने पर अधिकारियों व डॉक्टरों को निर्देश दिए कि अस्पतालों में मरीजों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न आने पाए.

ये भी पढ़ें: लखनऊ: HIV एड्स के प्रति जागरूकता के लिए सेमिनार का आयोजन

झलकारी बाई अस्पताल में डॉक्टरों व नर्सों की मांग पर भीड़ अधिक हो जाने पर एक नए गेट खोलने का प्रस्ताव भी आया था, जिसका स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान लेते हुए जल्द उस गेट की व्यवस्था करने की बात कही. इसके बाद बीआरडी अस्पताल में भी इमरजेंसी वार्ड जल्द शुरू करने के आदेश उन्होंने मौके पर से ही अधिकारियों को दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details