लखनऊ:सूबे केस्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह एक्शन मोड में दिख रहे हैं. कार्यभार संभालते ही उन्होंने प्रदेश भर के जिला अस्पतालों और सीएससी-पीएससी का औचक निरीक्षण शुरू कर दिया है. उनका मानना है कि औचक निरीक्षण के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का काम कर सकेंगे. स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने लखनऊ में अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पतालों में गड़बड़ियां मिलने पर जिम्मेदारों को फटकार लगाई. उन्होंने कुल पांच अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया.
रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल
इसके बाद करीब 10 बजे के आसपास स्वास्थ्य मंत्री रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में जा पहुंचे. यहां उन्होंने इमरजेंसी, महिला वार्ड और सहित तमाम वार्डों का निरीक्षण किया. निर्माणाधीन इमारत को लेकर यहां भी वे एक बार फिर से नाराज दिखे. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार को सीधा फोन किया और जल्द काम को पूरा करने का आदेश दिया. इस दौरान रानी लक्ष्मीबाई के सीएमएस ने ईएनटी और डॉक्टर की तैनाती की भी स्वास्थ्य मंत्री से मांग की.
अवंतीबाई अस्पताल
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह करीब 12 बजे के आसपास अवंतीबाई अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में उनके पहुंचते ही अफसरों और नर्सों में हलचल मच गई. उन्होंने इस दौरान पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में न्यू महिला वर्ल्ड, पैथोलॉजी और गेम्स यूनिट का निरीक्षण किया. अवंतीबाई अस्पताल में भी बेड की कमी पाई गई, जिस परसीएमएस डॉ. नीरज जैन ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री को बेडों की कमी की जानकारी थी, जिस पर उन्होंने कहा कि जल्द ही समुचित व्यवस्था करके बेड की कमी की समस्या दूर की जाएगी.