लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. इसके साथ-साथ अब कोरोना वायरस ने राजधानी में होने वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच पर भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. दरअसल राजधानी में 15 अगस्त को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच में एक दिवसीय क्रिकेट मैच खेला जाना है. जिस पर अब कोरोना वायरस संकट के बादल छाने लगे है.
मैच पर संकट के बादल
कोरोना वायरस की गाइडलाइंस के तहत भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों को जाने से रोका जा रहा है, लेकिन इस मैच के दौरान तो लगभग 60 से 70 हजार लोग एक साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद होंगे. ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. इन सभी मामलों के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति पर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने क्रिकेट मैच को लेकर के स्वास्थ विभाग की राय रखी.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो सकता हैं रद
लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर के हालांकि तैयारियां पूरी हैं, लेकिन अब इस क्रिकेट मैच पर संकट के बादल छाए हुए हैं. इसको लेकर के खेल विभाग और स्वास्थ्य भाग दोनों ही मिल करके अपनी मीटिंग कर रहे हैं. इस बात को लेकर के मंथन चल रहा है. लेकिन सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार खेल मंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री से इस मैच को लेकर के बातचीत की है, जिसके बाद यह आशंका भी जताई जा रही है कि 15 अगस्त को होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच रद हो सकता है.