उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत बंद पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, फायदे के लिए प्रदर्शन में कूदा विपक्ष

मंगलवार को नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों ने भारत बंद बुलाया है, जिसका समर्थन विभिन्न राजनीतिक पार्टियां कर रही हैं. वहीं विपक्षियों के समर्थन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि भारत बंद में राजनीतिक पार्टियां अपने फायदे के लिए कूद पड़ी हैं.

farmers bharat bandh
farmers bharat bandh

By

Published : Dec 8, 2020, 4:25 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 5:48 PM IST

लखनऊ: भारत बंद में राजनीतिक दलों की भागीदारी पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भारत बंद में राजनीतिक पार्टियां अपने फायदे के लिए कूद पड़ी हैं. इन्हें न तो किसानों से कोई लेना-देना है और न ही देश से.

स्वास्थ्य मंत्री ने विपक्ष पर बोला हमला.

आम किसान नहीं कर रहे आंदोलन
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि विपक्ष ने संसद में मांग की थी कि स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू हो. विपक्ष ने एपीएमसी के एक्ट को परिवर्तन के लिए कहा था. किसानों का आंदोलन बिलकुल गलत है. स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि आम किसान खेतों में बुवाई और जुताई कर रहे हैं. न कि सड़कों पर हैं.

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने समाजवादी पार्टी पर भी हमला बोला. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपना खोया हुआ जनाधार पाने की कोशिश कर रही है, लेकिन उसे इसके लिए ठोस कार्य योजना बनाकर काम करना होगा. बिना आधार के सरकार पर सवाल खड़ा करके और देश में माहौल खराब करके नहीं किया जा सकता. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है.

Last Updated : Dec 8, 2020, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details