उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने किया नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण - health minister inaugurated urban primary health center in lucknow

राजधानी स्थित बरावन कला क्षेत्र में सोमवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया. इसका नाम शहीद अशफाक उल्लाह खान नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रखा गया है.

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण.

By

Published : Sep 2, 2019, 7:35 PM IST

लखनऊ: राजधानी में करीब 52 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आठ नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं. जिसमें से 27 राज्य की भवन में और 25 किराए के भवन में चल रहे हैं. सोमवार को बालागंज वार्ड के बरावन कला क्षेत्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने शहीद अशफाक उल्लाह खां नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया.

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण.

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया गया लोकार्पण

  • चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया.
  • स्थानीय लोगों को इस नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी सुविधाएं ऑनलाइन मिलेंगी.
  • बाह्य रोगी विभाग सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संचालित रहेगा.
  • यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड निर्माण इकाई-14 द्वारा इस भवन का निर्माण कराया गया है.
  • इपीएससी में महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, औषधि भंडार, दवा काउंटर, परिवार नियोजन परामर्श कक्ष, ओपीडी, पंजीकरण और पैथोलॉजी विभाग बनाए गए हैं.
  • स्वास्थ्य केंद्र पर एक चिकित्सा अधिकारी, एक फार्मासिस्ट, एक लैब टेक्नीशियन, एक स्टाफ नर्स, पांच एएनएम की नियुक्ति की गई है.
  • लोकार्पण के दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया, पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश श्रीवास्तव समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़े:- आज दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे सीएम योगी, करोड़ों की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

ABOUT THE AUTHOR

...view details