लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई है. लोक भवन में अपराह्न साढ़े चार बजे कैबिनेट बैठक होगी. कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास और आगामी कार्य योजना को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास होने की उम्मीद जताई जा रही है.
बैठक में एमएसएमई नीति को मंजूरी देने सहित कई प्रस्ताव लाए जा सकते हैं. स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, नगर विकास सहित कई विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है. स्वास्थ्य शिक्षा और इंडस्ट्री के प्रस्ताव भी शामिल हैं. बैठक में सिंचाई विभाग और एमएसएमई विभाग एनआरआई विभाग से जुड़े प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है. इसके अलावा विधानसभा के मानसून सत्र के शुरुआत करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है.