लखनऊ:राजधानी लखनऊ में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. राजधानी के मोहनलालगंज के मऊ गांव में 5 दिनों में 4 लोगों की मौत होने के बाद गांव में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की आंशका हो गयी थी. जिसे लेकर पूरा गांव दहशत में था.
ईटीवी भारत पर इस खबर को प्रमुखता से स्थान दिए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार को मऊ गांव पहुंची. टीम ने कोरोना जांच के लिए गांव के 25 लोगों के सैंपल लिए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम गुरुवार को भी गांव में आकर लोगों के सैंपल लेगी.
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले मऊ गांव में पिछले 5 दिनों में 4 मौतें हुई जिसके बाद गांव वालों में डर का माहौल था. बुधवार को ग्रामीणों ने खुद ही अपने गांव को सैनिटाइज किया.
गौरतलब है कि, मोहनलालगंज के आस-पास कोरोना के दो बड़े हॉटस्पॉट क्षेत्र हैं. जिसमें राजधानी लखनऊ का तेलीबाग और जनपद रायबरेली का बछरावां शामिल हैं. इन दोनों कोरोना हॉटस्पॉट के बीच में पड़ने वाले मोहनलालगंज में राजधानी का सबसे बड़ा दो हजार बेड का क्वारंटीन सेंटर भी बनाया गया है. जिसमें करीब इस वक्त 111 लोग क्वारंटाइन किए गए हैं.