लखनऊ: होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की होगी मॉनिटरिंग - home isolation patient in lucknow
राजधानी लखनऊ में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना से संक्रमित मरीजों की देख-रेख के लिए 1500 स्वास्थ्यकर्मियों को चिह्नित किया गया है. यह सभी स्वास्थ्यकर्मी अब होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के घर पहुंचकर उनकी तबीयत का हाल जानेंगे.
लखनऊ: देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है. इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या भी घट रही है, लेकिन इस बीच होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या भी स्थिर हो रही है.
1500 स्वास्थ्यकर्मी करेंगे होम आइसोलेशन के मरीजों की मॉनिटरिंग
अब स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन में रह रहे सभी मरीजों की मॉनिटरिंग के लिए 1500 स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाने का फैसला किया है. राजधानी में मंगलवार से अब होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित सभी मरीजों की देख-रेख के लिए 1500 स्वास्थ्यकर्मियों को चिह्नित किया गया है. यह सभी स्वास्थ्यकर्मी अब होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के घर पहुंचकर उनकी तबीयत का हाल जानेंगे. साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे सभी मरीजों को सरकार द्वारा दिए गए होम आइसोलेशन के नियमों को भी पालन करने के लिए निर्देशित किया जाएगा.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय भटनागर ने कहा कि अस्पताल के साथ-साथ होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों पर भी नजर रखी जाएगी. होम आइसोलेशन में रहने वाले सभी मरीजों के घर-घर जाकर टीम निरीक्षण करेगी. अगर निरीक्षण के दौरान मरीजों में किसी भी प्रकार के लक्षण मिले तो मरीज को अस्पताल में शिफ्ट कराया जाएगा.