लखनऊ:राजधानी केतमाम क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. इसी कड़ी में कैसरबाग क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा एहतियातन क्षेत्र में 100 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर से कोरोना वायरस जांच के लिए सैंपल लिया जाएगा.
लखनऊ में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. कैसरबाग सब्जी मंडी में दुकानदारों और अन्य के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य महकमे की चिंता इस क्षेत्र को लेकर के काफी बढ़ गई है. इसके बाद इस क्षेत्र में 100 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर से कोरोना वायरस जांच के लिए सैंपल लिया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक के बाद सीएमओ ने यह निर्णय लिया है.