लखनऊ: देश की राजधानी दिल्ली में 2012 में गैंगरेप पीड़िता निर्भया की घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. लेकिन 7 साल बाद एक बार फिर से दिल्ली गैंगरेप पीड़िता निर्भया का नाम चर्चा में है. दरअसल निर्भया के गांव मेड़वारकला में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर के ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं.
साल 2012 में उत्तर प्रदेश की तत्कालीन सरकार द्वारा निर्भया के परिवार से बातचीत में सरकार ने यह आश्वासन देकर बलिया के गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए कहा था. इसके बाद यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुल तो गया, लेकिन यहां पर कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं रहता.
ये भी पढ़ें-गजब हैं सीएमओ साहब, गांव वालों से कह रहे हैं कि स्वास्थ्य केंद्र के लिए डॉक्टर पैदा करिए
इसी बदहाल व्यवस्था को लेकर निर्भया के गांव में ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे. इसके बाद मौके पर पहुंचे सीएमओ ने भी उनसे अमर्यादित भाषा में बातचीत की. मामले ने तूल पकड़ लिया औा इसका वीडियो भी वायरल होने लगा.