उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: जिला कारागार में 100 कैदियों के लिए गए सैंपल, दो कैदी पाए गए थे संक्रमित - जिला जेल में कोरोना संक्रमित

राजधानी लखनऊ के जिला कारागार में बीते दिनों दो कैदियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. स्वास्थ्य विभाग ने सावधानी बरतते हुए गुरुवार को संक्रमित मरीज के संपर्क में आए कुल 100 कैदियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं.

100 कैदीयों के लिए गए सैंपल.
100 कैदीयों के लिए गए सैंपल.

By

Published : Jul 17, 2020, 7:44 AM IST

लखनऊ:राजधानी के जिला जेल में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 100 से अधिक कैदियों के सैंपल लिए हैं. ये सभी कैदी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे. स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतते हुए सूची तैयार कर इन सभी के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं.

100 कैदीयों के लिए गए सैंपल.

दो कैदी हुए थे संक्रमित
जिला जेल से दो कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 100 से ज्यादा कैदियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं. सीएमओ ने बताया कि 14 जुलाई को जिला जेल में एक महिला और एक पुरुष कैदी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद मरीजों के संपर्क में आए कैदियों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.

जेल का हो रहा सैनिटाइजेशन
डीजी जेल पीआरओ संतोष शर्मा ने बताया कि महिला के संपर्क में आए 56 महिला कैदी व उनके 9 बच्चों समेत 100 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. सैंपल रिपोर्ट आने तक सभी संदिग्धों को अलग-अलग बैरक में रखा गया है. साथ ही जेल का सैनिटाइजेशन लगातार चल रहा है और इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए सभी कैदियों को दिन में दो बार काढ़ा भी दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details