लखनऊ : राजधानी लखनऊ में मंगलवार को स्वास्थ विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों पर मच्छर मारे जाने की स्थितियों का सर्वेक्षण किया. इस दौरान मच्छरों से होने वाली तमाम बीमारियों से बचाने के लिए टीम ने सरकारी विभाग समेत अस्पतालों का सर्वेक्षण करने पहुंचे. इस दौरान लोगों को अपने यहां से गंदगी युक्त पानी से बचने के लिए कहा गया है.
राजधानी में स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों का किया सर्वेक्षण, डेंगू के 19 नए मरीज मिले - lucknow today news
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को तमाम अस्पतालों का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने मच्छर जनित रोगों से बचने के लिए दिशा निर्देश जारी किए.
![राजधानी में स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों का किया सर्वेक्षण, डेंगू के 19 नए मरीज मिले](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4763437-thumbnail-3x2-xhh.jpg)
डॉ. नरेंद्र अग्रवाल मुख्य चिकित्साधिकारी.
राजधानी में स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों का किया सर्वेक्षण.
डेंगू के 19 नए मरीज मिले
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को मच्छरों से फैल रही बीमारियों से सावधान रहने के लिए निर्देश दिए हैं. वहीं राजधानी में डेंगू के 19 नए मरीज मिले हैं. हालांकि इन सभी मरीजों की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है. वही डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ विभाग की टीम समीक्षा करने जयपुरिया इंस्टिट्यूट पहुंची. वहां पर मच्छरों के लार्वा मिलने पर जयपुरिया प्रशासन को नोटिस थमाया.