लखनऊ:दिल्ली के निजामुद्दीन जलसे में शामिल हुए लोगों में कोरोना वायरस के मरीज सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 24 लोगों को चिन्हित कर किया, जो विदेश से आए हुए थे और राजधानी लखनऊ की मस्जिदों में रुके हुए थे.
केन्द्र सरकार की तरफ से 24 लोगों की सूची लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को दी गई थी. जिसके बाद राजधानी लखनऊ में 24 लोगों को स्वास्थ विभाग ने चिन्हित कर लिया है. यह सभी 24 लोग राजधानी लखनऊ के तीन इलाकों की मरकजी मस्जिद में रुके हुए थे, जहां पर इन सभी लोगों को रहने का ठिकाना मिला हुआ था.