लखनऊः शासन से कोविड जांच रेट तय किए जाने बाद भी मरीजों से दो से तीन सौ रुपए अधिक वसूले जाने की खबर सामने आ रही है. सूचना पर मंगलवार रात स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने छह निजी पैथोलाॅजी सेंटर पर छापामार कार्रवाई की. स्वास्थ्य विभाग की छापेमार कार्रवाई से पैथोलॉजी सेंटर में हड़कंप मच गया. टीम ने बाॅयोमेडिकल वेस्ट, कलेक्शन सेंटर समेत डाटा फीड की व्यवस्थाओं को परखा. टीम ने सभी लैब की रिपोर्ट तैयार करके सीएमओ को भेजी है. जिसके बाद खामियां मिलने पर निजी लैब को नोटिस जारी करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पैथोलॉजी सेंटर्स पर मनमानी वसूली के आरोप
शासन ने कोविड जांच का शुल्क इसी महीने घटाकर 700 रुपए तय किया था. जबकि घर से नमूना लाने पर 900 रुपए लेने के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद निजी लैब मनमानी पर उतारू हैं. निजी लैब मरीज के कलेक्शन सेंटर पर आने पर भी 900 से एक हजार रुपए तक शुल्क वसूल रहे हैं. इसकी कई शिकायतें भी सामने आईं थी. वहीं डाटा फीड में गडबडी और कलेक्शन सेंटर पर प्रोटोकाॅल टूटने की शिकायत भी मिली थी. सीएमओ के निर्देश पर बनी छह टीमों ने मंगलवार की रात छह लैब पर जाकर पड़ताल किया. इस दौरान कई लैब में तय रेट से अधिक शुल्क वसूले जाने का मामला सामने आया.