लखनऊ:राजधानी में कोरोना के प्रभाव को देखते हुए बीते दिनों हॉटस्पॉट क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया गया. इसके बाद इन क्षेत्रों में आए हुए मरीजों के संपर्क में लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की जा रही है. कोरोना के मरीजों की पुष्टि हो जाने के बाद अब इनके फर्स्ट कांटेक्ट से लेकर के अंतिम कांटेक्ट तक की सूची स्वास्थ्य विभाग तैयार कर रहा है.
लखनऊ में बीते दिनों जमातियों में कोरोना पॉजिटिव आ जाने की वजह से कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई. इसके बाद राजधानी लखनऊ में हॉटस्पॉट इलाकों को सील करने के बाद वहां संदिग्ध मरीजों की तलाश कराई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के मुताबिक अकेले सदर में ही एक-एक कोरोना वायरस मरीज करीब 50 से 70 लोगों के संपर्क में रहा है. इस तरह संपर्क में आए हुए करीब 1,000 लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग तैयार कर रहा है.
स्वास्थ्य विभाग तैयार कर रहा सूची
स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम इस पूरी सूची को तैयार करने में लगातार लगी हुई है. इसके साथ-साथ राजधानी लखनऊ में जो 12 हॉटस्पॉट क्षेत्र हैं, जहां पर बीते दिनों जमाती और अन्य कोरोना वायरस के मरीज सामने आए हैं, उन सभी की सूची तैयार की जा रही है. इसके बाद इन सभी को चिन्हित कर क्वारंटाइन करने की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी.