उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः निजी क्षेत्रों के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग बनाएगा 15,000 बेडों का क्वारेंटाइन वार्ड

यूपी की राजधानी में स्वास्थ्य विभाग निजी क्षेत्रों की मदद से पूरे प्रदेश में 15 हजार बेड का क्वारेंटाइन वार्ड बनाने की तैयारी कर रहा है. इस वार्ड के बन जाने से कोरोना वायरस से निपटने में बहुत मदद मिलेगी. इसके साथ ही कई आइसोलेशन वार्ड भी बनाए जाएंगे.

lucknow news
15 हजार बेडों का बनेगा क्वारेंटाइन वार्ड.

By

Published : Mar 26, 2020, 10:27 AM IST

लखनऊः उत्तर भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए यूपी सरकार तमाम कोशिशें कर रही है. वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे प्रदेश में पंद्रह हजार बेडों का क्वारेंटाइन वार्ड बनाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए निजी क्षेत्रों की मदद ली जा रही है.

15 हजार बेडों का बनेगा क्वारेंटाइन वार्ड.

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद से स्वास्थ विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें खींच रही हैं. इसके बाद प्रदेश से ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तमाम तरह की व्यवस्थाएं कोरोना वायरस से निपटने के लिए की जा रही हैं. वहीं अब स्वास्थ्य विभाग इस क्षेत्र में निजी क्षेत्रों का सहयोग लेगा.

कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे प्रदेश में 10 से 15,000 क्वारेंटाइन और आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था स्वास्थ विभाग कर रहा है. इसके लिए अब निजी अस्पताल एवं चिकित्सा संस्थानों से क्वारेंटाइन और आइसोलेशन बेड बनाने के लिए कहा गया है.

इसे भी पढ़ें-किडनी फेल होने से मरीज की मौत, परिवार ने फैलाई कोरोना की अफवाह

इसके साथ-साथ इन सभी वार्डों में स्वास्थ विभाग द्वारा दी जा रही तमाम स्वास्थ्य सेवाएं भी आइसोलेशन वार्ड एवं क्वारेंटाइन वार्ड में उपलब्ध रहेंगी. इस मामले पर महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि तमाम व्यव्यवस्थाएं प्रदेश भर में की जा रही है. जिससे कि समय रहते कोरोना वायरस से निपटा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details