उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में संक्रमित राज्यों से लौटे लोगों पर स्वास्थ्य विभाग की नजर - राजधानी लखनऊ

राजधानी लखनऊ में अब संक्रमित राज्यों से लौटने वाले लोगों पर स्वास्थ्य विभाग नजर रखेगा. केरल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के बाद अब जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. इन राज्यों से लौटे करीब 2500 लोगों की निगरानी की जा रही है.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Mar 14, 2021, 5:46 AM IST

लखनऊः राजधानी में अब संक्रमित राज्यों से लौटने वाले लोगों पर स्वास्थ्य विभाग नजर रखेगा. केरल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के बाद अब जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. इन राज्यों से लौटे करीब 2500 लोगों की निगरानी की जा रही है. वहीं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर जांच करने के दौरान ट्रैवेल हिस्ट्री भी ली जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि टोल प्लाजा पर महाराष्ट्र, पंजाब या फिर दिल्ली की ओर से आने वाले लोगों की कोविड जांच जरूर की जा रही है.

विदेश से आने वाले लोगों की निगरानी होगी
सीएमओ डॉ. संजय भटनागर ने बताया कि राजधानी में कोरोना संक्रमण की लहर न फैले, इसलिए विदेश से आने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है. मौजूदा समय में 2500 लोगों पर कोविड कमांड कन्ट्रोल से नजर रखी जा रही है. हालांकि वर्तमान परिस्थितयों को देखते हुए अब सर्विलांस टीम को विदेश से आने वाले लोगों पर भी विशेष नजर रखने को कहा है. साथ ही मोहल्ला समितियों को भी बोल दिया गया है कि वो इन राज्यों से आने वालों की जानकारी कोविड कमांड सेंटर पर दें. वहीं जांच का दायरा भी बढ़ाया जाएगा. जांच नमूना लेने के साथ-साथ लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री भी ली जा रही है. वहीं उन्होंने कहा कि लक्षण दिखने पर लापरवाही न करे. और तुरंत कोरोना की जांच करवाएं.

यह भी पढ़ेंः-विवाह करने वालों को अभी करना होगा इंतजार, आज से शुरू हुआ खरमास

स्वास्थ्य विभाग को होटलों से मिलेंगी बाहर से आए लोगों की डिटेल
एसीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन ने बताया कि शहर के सभी होटलों को पत्र लिख कहा गया है कि संक्रमित राज्यों से आने वालों की पूरी डिटेल सीएमओ ऑफिस में दें. वहीं उन्होंने बताया कि अब करीब 2500 लोगों की जांच करवाई जा चुकी है. राहत की बात है कि किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. वहीं अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए सैम्पल भेजे जाएंगे, ताकि मरीज की जांच सही तरीके से हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details