लखनऊ: लखनऊ स्वास्थ्य विभाग के सामने ब्रिटेन से वापस आए 21 लोग चुनौती बने हुए हैं. इन 21 लोगों को स्वास्थ्य विभाग अब तक ट्रेस नहीं कर पाया है. केंद्र सरकार ने राजधानी लखनऊ में ब्रिटेन से वापस आए 138 यात्रियों की सूची उपलब्ध कराई थी, जिसमें यात्रियों के पते, फोन नंबर भी है. फिरभी 138 में से 21 लोग अपने पते पर मौजूद ही नहीं हैं और न ही इनसे फोन पर संपर्क हो पा रहा है.
21 यात्रियों की हो रही खोज
राजधानी लखनऊ में ब्रिटेन से वापस आए 21 लोग अब तक ट्रेस नहीं हो पाए हैं. केंद्र सरकार से मिली जानकारी के आधार पर विभाग लगातार इनकी खोज कर रहा है, लेकिन जानकारी नहीं मिल पा रही है.
117 यात्रियों की कराई गई जांच
UK से आए 21 लोग अब तक नहीं हुए ट्रेस, स्वास्थ्य विभाग के लिए बने चुनौती - लखनऊ खबर
ब्रिटेन से राजधानी लखनऊ में वापस आए 138 में से 21 लोगों को अब तक स्वास्थ्य विभाग ट्रेस नहीं कर पाया है. ये सभी लोग अपने पते पर मौजूद नहीं है और न ही इनसे फोन पर संपर्क हो पा रहा है. जिसके चलते ये 21 लोग लखनऊ स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बने हुए हैं.
21 लोगों को ट्रेस करने में भले ही लखनऊ के स्वास्थ्य कर्मचारियों को सफलता नहीं मिल पा रही हो लेकिन राहत की खबर यह है कि 138 में जिन 117 लोगों की जांच कराई गई है वह सभी कोविड-19 से संक्रमित नहीं पाए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग करेगा कार्रवाई
जो लोग सामने नहीं आ रहे हैं उनको लेकर स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर देवेंद्र सिंह नेगी ने आपदा एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. ऐसे में अब राजधानी लखनऊ के उन 21 लोगों के ऊपर कार्रवाई हो सकती है जिन्हें स्वास्थ्य विभाग बीते कई दिनों से ट्रेस करने की कोशिश कर रहा है.