उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jan 6, 2021, 10:49 PM IST

ETV Bharat / state

यूपी में 24 घण्टे में 9,113 कोरोना संदिग्धों के लिए गए सैंपल

उत्तर प्रदेश में बुधवार को सर्विलांस और कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने 9,113 लोगों के कोरोना सैंपल लिए. 24 घण्टे में 742 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

लखनऊ: राजधानी सहित सभी जिलों में बीते 24 घंटे के अंदर 742 कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई. वहीं कोरोना से ग्रसित 1067 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. साथ ही 9 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई. यूपी में अब तक कोरोना से डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 5,69,959 तक पहुंच गई है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 8441 पहुंच चुका है. वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 11,939 है.

बुधवार को सर्विलांस और कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने 9,113 लोगों के सैंपल लिए. वहीं राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर से 10, चौक 12, गोमती नगर 11, रायबरेली रोड 13 और कई क्षेत्रों में कोरोना के मरीज पाए गए.

राजधानी के 118 कोविड-19 से प्रभावित लोगों को एंबुलेंस का आवंटन कराया गया, जिसमें से देर शाम तक 20 मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहीं शेष रोगियों को होम आइसोलेशन किया गया. दूसरी ओर बुधवार को 187 कोरोना मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.

राजधानी स्थित कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 1,085 कोरोना मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी ली गई. साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 53 मरीजों ने स्वास्थ संबंधी परामर्श दिया. कोविड-19 के नए स्ट्रेन को देखते हुए मंगलवार और बुधवार को कुल 11 नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, जहां कहीं भी परिवारों में 2 से अधिक लोग वायरस की चपेट में आए हैं, वहीं राजधानी मे अभी तक करीब 79136 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details