लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के आलमबाग बस टर्मिनल स्थित वेटिंग हाल में बुधवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया. विनायक ग्रामोद्योग संस्थान, फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया और दिव्यांग सेवा फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से आलमबाग और चारबाग डिपो के अधिकारियों और कर्मियों का हेल्थ चेकअप किया गया.
लखनऊ: स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, कर्मचारियों ने कराया हेल्थ चेकअप - lucknow news
लखनऊ में आलमबाग बस टर्मिनल स्थित वेटिंग हाल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया. इस दौरान अधिकारियों और कर्मियों का हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर टेस्ट, बीपी चेक, जनरल हेल्थ चेकअप और हेल्थ काउंसिलिंग की गई.
स्वास्थ्य शिविर में परिवार नियोजन से जुड़ी उपयोगी चीजों का वितरण भी किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे आलमबाग बस डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके गर्ग ने भी अपना हेल्थ चेकअप कराकर सहकर्मियों को इसके लिये प्रोत्साहित किया. इस मौके पर अवध बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एडवोकेट ललित तिवारी और सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री एडवोकेट संजीव पांडेय समेत कई लोग उपस्थित रहे.
ग्रामोद्योग संस्थान के अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव ने संस्था की ओर से विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित सामाजिक संस्थाओं, पत्रकारों और अधिवक्ताओं का बतौर कोरोना नायक सम्मान भी किया. उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस लाइन और नगर निगम में भी इसी प्रकार का कैम्प आयोजित किया जाएगा. शिविर में 10 चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ ने सहयोग किया. वॉलंटियर्स ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए मास्क, सैनिटाइजर, साबुन और ग्लब्स का भी वितरण किया.