लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई 2021 में प्रदेश के अस्पतालों में हेल्थ एटीएम लगाने का फैसला किया था. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने खाका खींच लिया है. डीजी हेल्थ डॉ. वेद व्रत सिंह के मुताबिक योजना को पहले पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया जाएगा. इसके लिए राज्य को चार क्लस्टर में बांटा गया है. यह पूर्व, पश्चिम, मध्य व बुंदेलखंड के तौर पर हैं. ऐसे में हर क्लस्टर से तीन-तीन जिले चयनित किए गए हैं. हर जिले में दो-दो हेल्थ एटीएम मशीन लगेंगी. कुल 12 जिलों में 24 मशीन लगाई जाएंगी. इसके अलावा पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी एक मशीन लगेगी. लिहाजा, कुल 13 जिलों में 25 हेल्थ एटीएम लगेंगे.
हेल्थ एटीएम एक आधुनिक मशीन है. इसमें हेल्थ पैरामीटर पर आधारित साफ्टवेयर इंस्टॉल हैं. इस मशीन के पास एक टेक्नीशियन तैनात रहेगा. यह आपकी बीमारी के लक्षण मशीन में इंटर करेगा. साथ ही जरूरी जांचें भी कर लेगा. इसके बाद सामान्य बीमारी में मशीन से ही परामर्श मिल जाएगा.
इसे भी पढ़ें - चार नारों के साथ योगी के सिकंदरों ने बनाया ये मास्टर प्लान!