लखनऊ:पीएम की डिजिटल हेल्थ मिशन योजना को यूपी में साकार करने की तैयारी हो रही है. सरकारी अस्पतालों में अब सामान्य बीमारियों का इलाज व जांच ऑटोमेटिक मशीन से हो सकेगी. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद हेल्थ एटीएम खरीद के लिए पहल शुरू कर दी गई है. राज्य के ड्रग कॉर्पोरेशन ने इसके लिए 12 नवंबर को टेंडर जारी कर दिया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीती जुलाई में प्रदेश के अस्पतालों में हेल्थ एटीएम लगाने का फैसला किया था. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने खाका खींच लिया है. डीजी हेल्थ डॉ. वेद व्रत सिंह के मुताबिक योजना को पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया जाएगा.
इसके लिए राज्य को चार क्लस्टरों में बांटा गया है. इसमें पूर्व, पश्चिम, मध्य व बुंदेलखंड शामिल हैं. ऐसे में हर क्लस्टर से तीन-तीन जिले चयनित किए गए हैं. हर जिले में दो-दो हेल्थ एटीएम मशीन लगेंगीं.
कुल 12 जिलों में 24 मशीन लगेंगीं. इसके अलावा पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी एक मशीन लगेगी. कुल 13 जिलों में 25 हेल्थ एटीएम लगेंगे. इनकी खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया की अंतिम तिथि 30 नवंबर है. दिसंबर में ये एटीएम लगाए जाने लगेंगे.
ये भी पढ़ेंः यूपी में सुस्त पड़ रहा Zika virus, अब 35 ने दी मात...
हेल्थ एटीएम ऐसे काम करेगा