उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Police Action : महिला आरक्षी के साथ छेड़खानी करने वाला हेड कॉस्टेबल लाइन हाजिर

पुलिस कमिश्नर ऑफिस में महिला कांस्टेबल के साथ छेड़खानी करने वाले हेड कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है. यह कार्रवाई डीसीपी मध्य अपर्णा कौशिक के नेतृत्व में बनी जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 2:25 PM IST

लखनऊ : बाराबंकी से लखनऊ ट्रांसफर होने के बाद कार्यालय ज्वाइन करने पहुंची महिला कांस्टेबल ने हेड कांस्टेबल पर छेड़खानी का आरोप लगाया था. महिला आरक्षी का आरोप है कि जब वह रक्षाबंधन के दिन कमरा नंबर 57 में पहुंची तो छुट्टी होने के चलते वहां पर कोई नहीं था. इस दौरान आरोपी हेड कांस्टेबल ने उसको पहले कुर्सी पर बैठने के लिए कहा कि उसके बाद उसके साथ अभद्रता की. इस दौरान आरोपी हेड कांस्टेबल ने महिला को मनचाही पोस्टिंग दिलाने की बात भी कही. घटना के बाद महिला ने बड़े बाबू से इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद डीसीपी मध्य अपर्णा कौशिक के नेतृत्व में जांच कमेटी बनाई गई थी. मामले की जांच के बाद हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है.




महिला आरक्षी ने अपने साथ हुई घटना के संदर्भ में बड़े बाबू से शिकायत की है. ज्वाॅइंट पुलिस कमिश्नर अपराध आकाश कुल्हारी ने बताया कि महिला कांस्टेबल ने महानगर स्थित बड़े बाबू कार्यालय में तैनात एक हेड कांस्टेबल पर अभद्रता का आरोप लगाया था. शिकायत पत्र की आंतरिक समिति के तहत जांच की जा रही थी. जांच समिति का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त मध्य कर रहे थे. महानगर स्थित पुलिस कमिश्नर ऑफिस में महिला के साथ रक्षाबंधन के दिन छेड़खानी की घटना हुई थी. महिला आरक्षी ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन वह ड्यूची ज्वाइन करने के लिए कार्यालय पहुंची थी. वहां पर मौजूद हेड कांस्टेबल ने उसके साथ अभद्रता की.



पुलिस के अनुसार उसकी पोस्टिंग बाराबंकी में थी. पिछले दिनों उसका ट्रांसफर लखनऊ हुआ. जिसके बाद वह ड्यूटी ज्वाॅइन करने के लिए महानगर स्थित कार्यालय के कमरा नंबर 57 में पहुंची थी. वहां पर मौजूद एक हेड कांस्टेबल ने उसके साथ अभद्रता की. इस दौरान हेड कांस्टेबल ने उससे कुर्सी पर बैठने को कहा. कुर्सी पर बैठने के बाद हेड कांस्टेबल ने बदसलूकी शुरू कर दी. इस दौरान हेड कांस्टेबल ने महिला आरक्षी को मनचाही पोस्टिंग दिलाने का भरोसा भी दिलाया. इसके बाद महिला कांस्टेबल वहां से चली गई और अपने साथ हुए इस बर्ताव की शिकायत महानगर स्थित बड़े बाबू के कार्यालय में की. जिसके बाद बड़े बाबू ने फोन में फोटो दिखाकर आरोपी हेड कांस्टेबल की पहचान की.

यह भी पढ़ें : तुम्हारी तन, मन, धन से सेवा करूंगा, दारोगा ने महिला से की गंदी बात, Audio Viral, निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details