उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीमारी से आहत हेड कांस्टेबल ने की रिजर्व पुलिस लाइन में आत्महत्या, जानें क्या है मामला - रिजर्व पुलिस लाइन में आत्महत्या

रिजर्व पुलिस लाइन में 2006 बैच के हेड कांस्टेबल प्रभात कुमार त्रिपाठी ने कमरे में फंदे पर लटककर जीवन लीला समाप्त कर ली. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने पंखे से लटके प्रभात कुमार त्रिपाठी को उतारा और प्राथमिक इलाज को लेकर हॉस्पिटल भेजा. यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
रिजर्व पुलिस लाइन में आत्महत्या

By

Published : Apr 6, 2022, 10:52 PM IST

लखनऊ:रिजर्व पुलिस लाइन में 2006 बैच के हेड कांस्टेबल प्रभात कुमार त्रिपाठी ने कमरे में फंदे पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने पंखे से लटके प्रभात कुमार त्रिपाठी को उतारा और हॉस्पिटल भेजा. यहां प्रभात कुमार को मृत घोषित कर दिया गया. उनके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

हेड कांस्टेबल प्रभात कुमार जो मूल रूप से इलाहाबाद के रहने वाले थे, वर्तमान में रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात थे. हेड कांस्टेबल नशे की बीमारी के चलते 9 माह से छुट्टी पर थे. उन्होंने बीते माह 22 मार्च को पुलिस लाइन में आकर ड्यूटी ज्वाइन की थी. रोज की तरह अपनी ड्यूटी कर रहे थे. लेकिन, बीमारी से परेशान होने के कारण बुधवार को पुलिस लाइन के बॉयज हॉस्टल रूम नंबर 33 में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ें:फ़िरोज़ाबाद में अफीम की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, जानिए कैसे पकड़ में आए

पुलिस लाइन आरआई राकेश शर्मा ने बताया कि प्रभात कुमार त्रिपाठी लंबे समय से बीमार चल रहा था. उसका इलाज लखनऊ में चल रहा था. बीते 22 मार्च को 9 माह बाद ड्यूटी को ज्वाइन किया था. बीमारी से तंग आकर हेड कांस्टेबल ने आज पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. बताया कि हेड कांस्टेबल अपने परिजनों के साथ पुलिस लाइन के बॉयज हॉस्टल में रहता था. मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के स्काउट ड्यूटी से वापस आकर अपने कमरे पर पहुंचा और एकाएक घर में किसी की मौजूदगी न होते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details