लखनऊ : कर्मचारी चयन आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज की निगरानी में दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल सहायक वायरलेस ऑपरेटर (Head Constable Assistant Wireless Operator) और टेलीप्रिंटर ऑपरेटर 857 पदों के लिए दो दिवसीय ऑनलाइन परीक्षा (online exam) 27 अक्टूबर से शुरू हो रही है. इस परीक्षा में यूपी और बिहार दोनों राज्यों से कुल 196717 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसमें 573 पद पुरुषों और 284 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.
हेड कांस्टेबल सहायक वायरलेस ऑपरेटर की परीक्षा 27 अक्टूबर से, एक लाख 96 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल
कर्मचारी चयन आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज की निगरानी में दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल सहायक वायरलेस ऑपरेटर (Head Constable Assistant Wireless Operator) और टेलीप्रिंटर ऑपरेटर 857 पदों के लिए दो दिवसीय ऑनलाइन परीक्षा (online exam) 27 अक्टूबर से शुरू हो रही है.
कर्मचारी चयन आयोग ने एडब्ल्यूओ व टीपीओ के 857 पदों के लिए भर्ती के लिए जुलाई 2022 में ऑनलाइन आवेदन दिए गए थे. इसकी ऑनलाइन लिखित परीक्षा 27 व 28 अक्टूबर को आयोजित हो रही है. हेड कांस्टेबल पद के लिए पहले चरण के 100 अंकों की ऑनलाइन परीक्षा 90 मिनट की होगी. इसमें 20 प्रश्न सामान्य ज्ञान, 25 प्रश्न विज्ञान, 25 प्रश्न गणित, 20 प्रश्न रिजनिंग और 10 प्रश्न कंप्यूटर के होंगे. इसके बाद फिजिकल टेस्ट होगा, फिर ट्रेड टेस्ट और कंप्यूटर टाइपिंग की परीक्षा होगी. इस परीक्षा के लिए आयोग की ओर से यूपी-बिहार के 17 शहरों में 106 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसमें लखनऊ के 21, पटना व वाराणसी में 16, कानपुर में 11, प्रयागराज में नौ, आगरा में आठ, गोरखपुर व मेरठ में चार, बरेली और मुजफ्फरपुर में तीन, झांसी व मुजफ्फरनगर में दो, अलीगढ़, आरा, भागलपुर, मुरादाबाद और पूर्णिया जिले में एक-एक केंद्र बनाए गए हैं. यह परीक्षा तीन पालियों में सुबह 9:00 बजे से, दोपहर 12:30 से और शाम 4:00 से आयोजित होगी.