लखनऊ. काकोरी कोतवाली अंतर्गत एनबीडब्ल्यू वारंट (NBW Warrant) के नाम पर मंगलवार को दीवान और सिपाही पर 30 हजार रुपये वसूली का आरोप लगा था. मामला संज्ञान में आने पर पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए थे. जांच में दोनों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए. दोनों पुलिसकर्मियों को बुधवार को लाइन हाजिर कर दिया गया. साथ ही विभागीय जांच का आदेश भी दिया गया है.
काकोरी थाना अंतर्गत बेढ़ौना गांव (Bedhona Village) निवासी सुरेंद्र व सुशील का वर्ष 2009 में गांव के ही सुरेश से विवाद हुआ था. जिसको लेकर दोनों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी हुई था. वारंट कस्बा चौकी इंचार्ज राजबहादुर के पास था. सुरेंद्र व सुशील के पिता बराती लाल ने बताया कि मुकदमे में वादी की मौत हो चुकी है. जिस वजह से हम यह मान रहे थे मुकदमा खत्म हो गया होगा. इसी कारण दोनों बेटे नहीं जा रहे थे. मंगलवार सुबह कस्बा चौकी से दीवान मुकेश कुमार व सिपाही विभोर कुमार घर पर आ धमके और वारंट की बात कही। इस संबंध में जब उनसे वारंट संबंधी कागज दिखाने को कहा गया तो जेल भेजने की धमकी देने लगे। बराती लाल का आरोप है कि दोनों ने 40 हजार रुपये की मांग की, जिसमें 30 हजार रुपये दे दिए गए। इसके बाद 10 हजार रुपये बाद में लेने के बाद कहकर दोनों सिपाही चले गए.