उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तबादलों के खिलाफ याचिका पर HC का आदेश, चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों के प्रत्यावेदनों पर विचार करे सरकार

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने चिकित्सा विभाग में पिछले दिनों हुए बड़े पैमाने पर लिपिकों के तबादला मामले में राज्य सरकार को उनके प्रत्यावेदनों पर विचार का निर्देश दिया है. न्यायालय ने तीन सप्ताह में सरकार को निर्णय लेने को कहा है.

तबादलों के खिलाफ याचिका पर HC का आदेश
तबादलों के खिलाफ याचिका पर HC का आदेश

By

Published : Aug 12, 2021, 10:12 PM IST

लखनऊः तबादलों के खिलाफ याचिका पर हाईकोर्ट ने चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों के प्रत्यावेदनों पर सरकार को विचार करने का निर्देश दिया है. न्यायालय ने तीन सप्ताह में सरकार को निर्णय लेने को कहा है. ये आदेश न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की एकल पीठ ने आशीष कुमार सिंह और अन्य की याचिका पर पारित किया है.

याचिका में 15 जुलाई 2021 के तबादला आदेश को चुनौती दी गई थी. याचिका में कहा गया था कि 15 जुलाई को जारी तबादला आदेश में इस बात का कहीं जिक्र नहीं है कि तबादले जनहित में या प्रशासनिक कारणों से किये जा रहे हैं. लिहाजा उक्त तबादला आदेश गैरकानूनी है. इसके साथ ही यह भी दलील दी गई कि उक्त तबादला आदेश 29 सितम्बर 2018 के तबादला नीति के विरुद्ध है. कहा गया कि कुछ याचियों के माता-पिता दिव्यांग हैं, कुछ के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं, तो कुछ के पति और पत्नी का इलाज चल रहा है. कर्मचारियों की इन समस्याओं पर गौर किये बगैर स्थानंतरण आदेश पारित कर दिया गया. हालांकि न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि स्थानांतरण के मामलों में विशेष परिस्थितियों में ही कोर्ट हस्तक्षेप कर सकती है.

इसे भी पढ़ें- बालू अड्डा में दूषित पानी से 2 की मौत कई अस्पताल में भर्ती और 'जल जीवन मिशन' योजना में खुद की पीठ थपथपा रही योगी सरकार

न्यायालय ने याचियों को अपनी वास्तविक समस्याओं को सक्षम अधिकारी के समक्ष प्रत्यावेदन के माध्यम से भेजने की छूट देते हुए, कहा कि उनके प्रत्यावेदनों पर तीन सप्ताह में निर्णय लिया जाए. न्यायालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि किसी कर्मचारी ने 15 जुलाई के आदेश के अनुपालन में नए स्थान पर ज्वाइन कर लिया है और वह भी प्रत्यावेदन देता है तो उस पर भी बिना किसी भेदभाव के विचार किया जाए.

इसे भी पढ़ें- मां विंध्यवासिनी के रास्ते पर पहुंचा गंगा का पानी, जान जोखिम में डालकर श्रद्धालु कर रहे मां के दर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details