लखनऊ: राजधानी की महिला थाने की पुलिस ने बुधवार को प्रेमी जोड़े की शादी थाने में ही करा दी. युवक और युवती दोनों के परिवार को साथ बैठाकर समझाने के बाद यह शादी संपन्न हुई. पुलिस के इस काम की चारों तरफ खूब सराहना की जा रही है.
महिला थाने में हुई प्रेमी जोड़े की शादी - पुलिस ने प्रेमी जोड़े की कराई शादी
राजधानी लखनऊ का हजरतगंज महिला थाना एक प्रेमी जोड़े के प्रेम विवाह का गवाह बना. पुलिस ने दोनों के घरवालों को बैठाकर समझाया. इसके बाद थाने में ही प्रेमी जोड़े की शादी करा दी.
डेढ़ साल पहले हुआ था प्यार
मामला हजरतगंज इलाके के नरही का है. जहां जमन लाल के बेटे महेश की मुलाकात अलीगंज इलाके के रामानुज की बेटी कोमल से लगभग डेढ़ साल पहले हुई थी. इसके बाद दोनों में पहले दोस्ती और फिर प्यार हो गया. शादी के लिए दोनों ने अपने परिवार से बात की, लेकिन परिवार वाले इसके लिए राजी नहीं थे. इस पर प्रेमी जोड़े ने महिला थाने में मदद की गुहार लगाई.
महिला थाना पुलिस ने दोनों के घर वालों को बुलाकर बातचीत की. थानाध्यक्ष सुमित्रा देवी ने बताया कि महेश और कोमल एक दूसरे से प्यार करते थे. दोनों के परिवार वाले खिलाफ थे, लेकिन उन्हें समझाया गया. इसके बाद सबकी रजामंदी से प्रेमी जोड़े की शादी करा दी गई. लड़की के घर वालों के कहने पर थाने से ही विदाई भी कर दी गई.