लखनऊ:पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को शहरवासियों ने विकास पुरुष की संज्ञा दी. उनके निधन के बाद भारतीय जनता पार्टी ने ऐलान किया था कि लखनऊ के सबसे प्रमुख चौराहे का नाम अटल चौक रखा जाएगा. शुक्रवार को लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने अटल चौक के नाम पर टीका लगाकर चौराहे को नया नाम दिया. राजधानी के निवासी इसे बड़ी भावनात्मक घटना मान रहे हैं, लेकिन ऐसे भी लोग हैं जो चाहते हैं कि अगर अटल के नाम पर चौक का नामकरण हुआ है, तो इसका सौंदर्यीकरण भी होना चाहिए.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ अटल बिहारी वाजपेई का बेहद भावनात्मक और पुराना रिश्ता है. उनके साथ आम लोगों के जुड़ाव को इससे भी समझा जा सकता है कि लखनऊ संसदीय सीट से अटल जी का नाम लेकर लालजी टंडन और राजनाथ सिंह चुनाव जीतते चले आ रहे हैं.
पढ़ें- पुण्यतिथि पर याद किये गए अटल, सीएम योगी ने कहा- 370 हटाना सच्ची श्रद्धांजलि
उनके निधन पर 1 साल पहले नगर निगम की मेयर संयुक्ता भाटिया ने एलान किया था कि राजधानी लखनऊ के जीपीओ पार्क के सामने चौराहे को अटल चौक का नाम दिया जाएगा. शुक्रवार को उनकी पहली पुण्यतिथि के मौके पर मेयर संयुक्ता भाटिया ने बोर्ड लगाकर चौराहे का नया नामकरण किया. चौराहे के बीच में लगी ट्रैफिक पोस्ट पर भी अटल चौक की पट्टिका लगा दी गई है. इतिहासविद रवि भट्ट इसे एक बड़ी घटना बता रहे हैं.
कई लोग ऐसे भी हैं, जिनका मानना है कि अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व के मुकाबले नगर निगम ने इस चौराहे के नामकरण आयोजन में कंजूसी की है. उनके नाम पर होने वाले इस काम के लिए एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाना चाहिए था, जिसमें शहर के लोग भी हिस्सा लेते.