लखनऊः हाथरस गैंग रेप केस की सुनवाई 2 नवंबर को हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में होगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके पहले मामले की सुनवाई 12 अक्टूबर को हुई थी. उस उस समय पीड़ित पक्ष से परिवार के 5 लोगों ने अपना पक्ष रखा था. सरकार का पक्ष अधिवक्ता विनोद शाही ने रखा था. अब 2 नवंबर को होने वाली सुनवाई के लिए पूरा ध्यान हाई कोर्ट पर रहेगा.
14 सिंतबर को हुई थी घटना
उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में 14 सितंबर के दिन हुई युवती से गैंगरेप की घटना के बाद प्रदेश सरकार घिर गई थी. इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है. हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ सुनवाई भी कर रही है. हाईकोर्ट में पहली सुनवाई 12 अक्टूबर को हुई थी. इस सुनवाई में जस्टिस पंकज मित्तल और राजन राय की बेंच ने मामले की सुनवाई की. सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से विनोद शाही ने पूरे मामले की पैरवी की.