उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस मामला: आरोपियों को न्यायिक व्यवस्था पर भरोसा, सभी जांच के लिए तैयार- वकील एपी सिंह - Hathras rape case accused

सोमवार को लखनऊ हाइकोर्ट में हुई सुनवाई के बाद आरोपियों के वकील एपी सिंह ने कहा कि उन्हें न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. इस मामले में सीबीआई जांच से सच्चाई को सामने लाएगी. उनके क्लाइंट किसी भी प्रकार की जांच के लिए तैयार हैं. जहां तक पीड़िता का अंतिम संस्कार रात के समय किया गया, वह मानवाधिकार का उल्लंघन है. उनका कहना है कि इस मामले को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

हाथरस मामले पर वकील एपी सिंह.
हाथरस मामले पर वकील एपी सिंह.

By

Published : Oct 12, 2020, 8:46 PM IST

नई दिल्ली: अधिवक्ता एपी सिंह के अनुसार लखनऊ हाईकोर्ट में सोमवार को पीड़ित परिवार के सभी पांच सदस्यों को पेश किया गया. उनकी सुरक्षा में 60 पुलिसकर्मी लगे हुए थे. हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए उनकी बात सुनी. इसके बाद अगली तारीख 2 नवंबर की दी गई है, जिसमें परिवार के सदस्यों को नहीं बुलाया गया है. इससे यह प्रतीत होता है कि अदालत उनके परिवार द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट है. उन्होंने कहा कि पीड़िता के परिवार को पूरी सुरक्षा मिलनी चाहिए. यूपी पुलिस की तरफ से उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई गई है. इसके अलावा उनके घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वह भी चाहते हैं कि इस परिवार की सुरक्षा होनी चाहिए.

वकील एपी सिंह बोले आरोपियों को न्यायिक व्यवस्था पर भरोसा है.
केस ट्रांसफर की मांग को बताया गलतअधिवक्ता एपी सिंह का कहना है कि हाई कोर्ट ने इस मामले में खुद संज्ञान लिया है. ऐसे में केस ट्रांसफर करने की मांग गलत है. यह दर्शाता है कि पीड़ित पक्ष को न्यायिक व्यवस्था पर भरोसा नहीं है. वह यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं करते. उन्हें एसआईटी पर भरोसा नहीं है. सीबीआई इस देश की अग्रिम जांच एजेंसी है. लेकिन पीड़ित परिवार को उनकी जांच पर भी भरोसा नहीं है. उन्हें जांच पर भरोसा करना चाहिए. इसके साथ ही लखनऊ हाइकोर्ट पर भरोसा करना चाहिए जिसने इस मामले पर खुद संज्ञान लिया है.

'मामले पर नहीं होनी चाहिए राजनीति'
अधिवक्ता एपी सिंह ने कहा है कि इस मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. यह एक आपराधिक मामला है जिसकी सुनवाई अदालत में होगी. यूपी सरकार को गिराने की साजिश करने वाले लोग इस मामले में राजनीति न करें. जिन्हें राजनीति करनी है वह चुनाव की तैयारी करें. इस मामले के जरिये यूपी सरकार के खिलाफ काम करना बंद करें. अदालत पूरे मामले के तथ्यों को देखेगी और इसके अनुसार ही फैसला आएगा. उन्हें न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details