लखनऊ: साहित्यसूर्य पं. अमृतलाल नागर एवं स्वर्गीय लाल जी टंडन द्वारा स्थापित होलिकोत्सव समिति चौक की ओर से होली पर्व पर हास्य कवि सम्मेलन 'चकल्लस' का आयोजन किया गया. यह कवि सम्मेलन चौक स्थित मुन्नू लाल धर्मशाला में आयोजित हुआ. इस अवसर पर बाबूजी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर एक संस्मरण की पत्रिका का विमोचन उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा, महापौर संयुक्ता भाटिया, विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने किया.
उपमुख्यमंत्री ने दी अपनी श्रद्धांजलि
इस मौके पर बाबूजी के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा की राजनीति की उस सनातन विरासत के वे प्रतिबिम्ब है, जिसके प्रतीक पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे. साथ ही इस कार्यक्रम में होलीकोत्सव समिति की कई विभूतियों को याद किया. इस अवसर पर उनके परिवार जनों को महापौर संयुक्ता भाटिया, विधायक सुरेश श्रीवास्तव द्वारा अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया.