उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नेशनल हॉकी चैंपियनशिप: हरियाणा की छोरियों ने सेमीफाइनल में यूपी को 10-0 से चटाई धूल - हरियाणा ने यूपी को हराकर फाइनल में पहुंची

सिमडेगा में 11वीं सब जूनियर नेशनल हॉकी के सेमीफाइनल का पहला मैच समाप्त हो गया है. हरियाणा की टीम 10-0 से यूपी को हराकर फाइनल में पहुंच गई है.

etv bharat
नेशनल हॉकी चैंपियनशिप

By

Published : Mar 17, 2021, 4:53 PM IST

सिमडेगा: 11वीं सब जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल का पहला मैच बुधवार को समाप्त हुआ. जिसमें हरियाणा ने यूपी को 10-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है.

ये भी पढ़ें- सिमडेगा में हॉकी खेलने आई बिहार की टीम स्वागत से अभिभूत, कहा- जमीन भले बंट गई दिल एक

हरियाणा ने यूपी को हराया

नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का पहला सेमीफाइनल मैच हरियाणा और यूपी के बीच खेला गया. मैच शुरू होने से पहले उपायुक्त सुशांत गौरव ने सभी खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी. जिसके बाद हरियाणा और यूपी का सेमीफाइनल महामुकाबला शुरू हुआ. मैच में हरियाणा के टीम शुरू से ही यूपी पर हावी रही और 10-0 से यूपी को हरकर फाइनल में अपनी जगह बनाई.

हरियाणा की छोरियों ने सेमीफाइनल में यूपी को 10-0 से चटाई धूल

हरियाणा की ओर से किए गए गोल

हरियाणा की ओर से पहला गोल चौथे मिनट में तमन्ना ने किया. वहीं दूसरा गोल 9वें मिनट में सेजल ने, 17वें मिनट में तीसरा गोल शशि ने, चौथा गोल 19वें मिनट में कनिका ने, 25वें मिनट में पांचवां गोल इशिका ने, छठा गोल 34वें मिनट में कनिका ने, सातवां गोल 38वें मिनट में इशिका ने, आठवां गोल 48वें मिनट में बेहतरी ने, 9वां गोल तमन्ना ने 53वें मिनट मे किया. वहीं अंतिम और 10वां गोल 55वें मिनट में तमन्ना ने मारकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई. इस सेमीफाइनल मैच में जीत के बाद हरियाणा की टीम काफी उत्साहित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details