उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने सपा को बताया गुण्डावादी पार्टी, अखिलेश यादव पर साधा निशाना

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने समाजवादी सुप्रीमो अखिलेश यादव और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. अनिल विज ने समाजवादी पार्टी (Anil Vij statement on Akhilesh Yadav) को गुण्डावादी पार्टी तक बता दिया.

etv bharat
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज

By

Published : Jan 29, 2022, 10:53 PM IST

अम्बाला: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज अपने बेबाक बयानों के लिए काफी चर्चा में रहते हैं. शनिवार को एक बार फिर गृहमंत्री अनिल विज ने समाजवादी सुप्रीमो अखिलेश यादव और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना. अनिल विज ने जहां अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को गुण्डावादी पार्टी बताया (Anil Vij statement on Akhilesh Yadav) तो वहीं अरविन्द केजरीवाल के पंजाब में आप को एकमात्र ईमानदार पार्टी बताने पर अनिल विज ने कहा कि व्यक्ति खुद को ठीक और दूसरों को गलत मानता है.

गौरतलब है कि, इन दिनों देश और प्रदेश में उत्तर प्रदेश और पंजाब चुनाव की राजनीति गरमाई हुई है. चुनाव के चलते राजनीतिक दलों में बयान बाजी का दौर लगातार जारी है. वहीं यूपी चुनावों का सियासी रंग हरियाणा में भी चढ़ता नजर आ रहा है. अखिलेश यादव ने एक सभा में बीजेपी को उनका संकल्प पत्र याद दिलवाते हुए कहा था कि भाजपा का हर वादा जुमले की तरह निकला है. अखिलेश यादव के बयान पर गृहमंत्री अनिल विज ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि यूपी में व्यक्ति एक से दूसरे कोने तक निर्भीक होकर घूम सकता है, लेकिन अखिलेश यादव को ये नजर नहीं आएगा क्योंकि उनकी धरती घूम रही है और वो बुरी तरह हार रहे हैं. जब ऐसा होता है तो सामने कुछ नजर नहीं आता.

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज

ये भी पढ़ें-भगवान श्रीकृष्ण मेरे सपने में आते हैं और कहते हैं कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी : अखिलेश

उन्होंने कहा कि आज योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उत्तर प्रदेश में गुंडाराज खत्म कर दिया है. गुंडों की गुंडई खत्म कर दी है. उन्होंने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी पर भी तंज कसते हुए कहा कि ये समाजवादी नहीं बल्कि गुण्डावादी पार्टी है. वहीं पिछले दिनों दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब में 'आप' को एकमात्र ईमानदार पार्टी करार दिया था. जिस पर अब अनिल विज ने कहा कि देश में यह प्रचलन हो गया है कि व्यक्ति खुद को ठीक और दूसरों को गलत मानता है, लेकिन सर्टिफिकेट जनता देती है. सेल्फ सर्टिफिकेट की राजनीति में कोई जगह नहीं होती है.

वहीं भाजपा की संपत्ति को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्वीट में कहा कि इन सालों में देश का गरीब और मध्यम वर्ग और गरीब हो रहा है, केवल बीजेपी की ही संपत्ति में 550 प्रतिशत की बढ़ोकरी हुई है. मोदी राज में हमारा देश वाकई बदल रहा है. सुरजेवाला के ट्वीट पर भी अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि जिस संपत्ति की सुरजेवाला बात कर रहे हैं वह लोगो से लिया गया चंदा है और चंदा उस पार्टी को मिलता है जिसकी विश्वसनीयता होती है. आजादी के बाद जिन पार्टियों ने विश्वसनीयता खो दी उनकी तरफ कोई आज कोई भी देखना नहीं चाहता.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details