चंडीगढ़/लखनऊ: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत होगी. ये मुलाकात आज लखनऊ में करीब चार बजे होगी. इस दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच राजस्व, सिंचाई, जल-संसाधन, परिवहन और लोक निर्माण विभाग से संबंधित द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होगी.
यूपी के सीएम से मिलेंगे हरियाणा के सीएम
इस बैठक के दौरान दोनों मुख्यमंत्री मंझावली पुल परियोजना पर भी चर्चा करेंगे. बता दें कि फरीदाबाद से नोएडा को जोड़ने के लिए कुल 24 किलोमीटर लंबी परियोजना पर काम हो रहा है. इसके तहत 19 किलोमीटर सड़क हरियाणा और 5 किलोमीटर सड़क यूपी के अंदर बनाई जानी है. मंझावली गांव में यमुना नदी पर 630 मीटर लंबा 4 लेन पुल बनना है.
मंझावली पुल परियोजना पर होगी चर्चा
पीडब्ल्यूडी ने साल 2018 में पुल निर्माण का काम शुरू किया था. इसे फरीदाबाद और नोएडा से जोड़ने के लिए सड़कों का निर्माण भी किया जाना है. फरीदाबाद में मंझावली पुल से नोएडा की तरफ यूपी बॉर्डर तक लगभग 10 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है.