लखनऊ: लखीमपुर कांड में पीड़ित किसानों से मिलने के लिए शिरोमणि अकाली दल का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचा. लखनऊ एयरपोर्ट से लखीमपुर खीरी के लिए करीब दस बजे रवाना हुए अकाली दल के नेता वह सांसद हरसिमरत कौर ने कहा कि घटना के एक दिन पहले किसानों को सबक सिखाने की बात करने वाले गृह राज्य मंत्री को केंद्र सरकार तुरंत बर्खास्त करे, उनके लड़के की गिरफ्तारी के साथ ही पीड़ित परिजनों को मुआवजा और नौकरी दी जाए.
पत्रकारों से बात करते हुए हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि लखीमपुर हिंसा मामले में सरकार ने अब तक निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की है. हम सरकार से मांग करते हैं कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को तुरंत बर्खास्त करते हुए उनके पुत्र आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा देने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए.
लखीमपुर रवाना हुई हरसिमरत कौर, केंद्र से की गृह राज्य मंत्री को बर्खास्तगी की मांग
लखीमपुर कांड में पीड़ित किसानों से मिलने के लिए शिरोमणि अकाली दल का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचा. इस प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा सांसद बलविंदर सिंह भुंदर, सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, पूर्व लोकसभा सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा, विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया, सिक्योरिटी प्रमुख बीबी जागीर कौर शामिल रहीं.
लखीमपुर रवाना हुई हरसिमरत कौर
हरसिमरत कौर ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने घटना के दो-तीन दिन पहले किसानों को सबक सिखाने का बयान दिया था, जिसके बाद यह घटना हुई जिससे साफ जाहिर है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री इस घटना में संलिप्त हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों का दमन करने पर उतारू है, हरियाणा हो या उत्तर प्रदेश अब तो किसानों को आवाज उठाने पर गाड़ियों के नीचे कुचल दिया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार को तीनों काले कानून वापस ले लेना चाहिए.