लखनऊ :पारा अंतर्गत सलेमपुर पतौरा निवासी सोनू की पत्नी ने शादी के तीन वर्षों बाद बेटे को जन्म दिया. बेटा पैदा होने की खुशी में सोनू ने जश्न के दौरान गांव में हर्ष फायरिंग की उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया सोनू ने जिस बंदूक से फायरिंग की वह उसके दोस्त की लाइसेंसी बंदूक है. वायरल फोटो का संज्ञान लेकर पुलिस ने सोनू व उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज दोनों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दोस्त की लाइसेंसी बंदूक पुलिस ने सीज कर शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कारवाई में लगी हुई है.
राजधानी लखनऊ के पारा थाना अंतर्गत शादी के तीन वर्षों बाद पत्नी ने बेटे को जन्म दिया. खुशी में पिता ने घर की छत से हर्ष फायरिंग कर दी. वायरल फोटो के आधार पर सलेमपुर पतौरा निवासी सोनू कश्यप को पकड़ा गया तो उसने बताया कि बंदूक पूर्वीदीन खेड़ा निवासी दोस्त यतींद्र दीक्षित की है. इस पर उसको भी पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि सोनू के घर बेटे का जन्म हुआ था. इसकी खुशी में सोनू ने यतींद्र से उसकी लाइसेंसी बंदूक मांगी और घर की छत पर जाकर फायरिंग कर दी. चाट विक्रेता की बहन ने फोटो खींच कर परिचितों को भेज दी. जिसे परिचितों ने ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यतींद्र की लाइसेंसी बंदूक सीज की गई है.