लखनऊ:राजधानी लखनऊ में अनन्तशील वेलफेयर फाउन्डेशन की ओर से 3 अप्रैल को श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा नाका हिन्डोला में हरियावल दिवस (हरियाली दिवस) मनाया गया. इस दौरान फाउंडेशन की अध्यक्ष डाॅ. नरिन्दर कौर ने अपने पिता स्व.स. गुरबख्श सिंह बख्शी की याद में गुरुद्वारे में फ्री मेडिकल कैम्प लगाया. साथ ही मास्क और अमरूद के पौधे भी बांटे. इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया थी.
श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में मनाया गया हरियावल दिवस, वितरित किये गये पौधे - श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा
यूपी की राजधानी लखनऊ में श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा नाका हिन्डोला में हरियावल दिवस (हरियाली दिवस) मनाया गया. इस अवसर पर रहिरास साहिब के पाठ के उपरान्त रागी जत्था भाई, राजिन्दर सिंह ने अपनी मधुरवाणी में शबद कीर्तन कर साध संगत को निहाल किया.इस दौरान सभी को मास्क और अमरूद के पौधे भी बांटे गए.
![श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में मनाया गया हरियावल दिवस, वितरित किये गये पौधे मनाया गया हरियावल दिवस.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11273686-177-11273686-1617522730832.jpg)
बच्चों ने किये शबद-कीर्तन
शाम के दीवान में रहिरास साहिब के पाठ के उपरान्त रागी जत्था भाई, राजिन्दर सिंह ने अपनी मधुरवाणी में शबद कीर्तन कर साध संगत को निहाल किया. सिमरन साधना परिवार के बच्चे हरमिन्दर सिंह यश, जसमीत कौर, दिवानशी दुआ, गुरकीरत कौर, आदिति महरोत्रा, जसरीत कौर, लवप्रीत कौर, सिमरन कौर ने भी शबद कीर्तन एवं नाम सिमरन द्वारा समूह संगत को निहाल किया.
पर्यावरण संरक्षण की महत्ता बताई
गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी सुखदेव सिंह जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि गुरु महराज ने भी गुरुबाणी में पर्यावरण के संरक्षण पर जोर दिया है. गुरु नानक देव जी फरमान करते हैं कि धरती हमारी माता है, प्राण देने वाली वायु गुरु समान है तथा जल हमारा जीवन है. हमें अपनी धरती, जल और पर्यावरण की रक्षा करनी है. इस कार्यक्रम का संचालन सतपाल सिंह मीत ने किया.
क्या बोली महापौर
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया ने संगत को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए सभी लोग अपने घरों में पौधे लगाएं. जब हमारे नगर में हमारे आस-पास हरियाली होगी तभी हम स्वच्छ हवा में सांस ले पाएंगे और स्वस्थ रहेंगे. हमारे जीवन का आधार ही हरा भरा वातावरण और स्वच्छ जलवायु है.