उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरिशंकर तिवारी का परिवार आज सपा में होगा शामिल, अखिलेश दिलाएंगे सदस्यता

पूर्वांचल की सियासत में ब्राह्मण चेहरा माने जाने वाले पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का परिवार बसपा (BSP) के हाथी से उतरकर रविवार को समाजवादी पार्टी की साइकिल की सवारी करने की तैयारी में हैं. आज इनका परिवार सपा में शामिल होगा.

हरिशंकर तिवारी का परिवार.
हरिशंकर तिवारी का परिवार.

By

Published : Dec 12, 2021, 9:50 AM IST

लखनऊः 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां पूरी तरह से तेजी से चल रही हैं. एक तरफ जहां राजनीतिक दल अलग-अलग क्षेत्रों में रैलियां करके चुनावी माहौल तैयार कर रहे हैं. वहीं एक दूसरे की पार्टी के नेताओं को भी अपने साथ जोड़ने का काम चल रहा है. पूर्वांचल के बड़े ब्राम्हण चेहरे वह बाहुबली के रूप में अपनी पहचान रखने वाले पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का परिवार आज समाजवादी पार्टी में शामिल होगा. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज दोपहर में इस परिवार व अन्य नेताओं को सपा में शामिल कराएंगे और उन्हें सपा की सदस्यता दिलाएंगे.

पूर्वांचल में भारतीय जनता पार्टी से ब्राह्मणों की नाराजगी का फायदा उठाने को लेकर समाजवादी पार्टी यह बड़ा दांव है, जिसके अंतर्गत यह नेता सपा में शामिल हो रहे हैं. बाहुबली और पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी पूर्वांचल में ब्राह्मणों के बीच काफी लोकप्रिय हैं और उनकी पकड़ और पहुंच भी ब्राह्मण समाज के बीच काफी अच्छी मानी जाती है.

समाजवादी पार्टी ब्राह्मणों में अपनी पकड़ और पैठ मजबूत करने को लेकर हरिशंकर तिवारी के परिवार को अपने साथ जोड़ने का फैसला किया है. पिछले दिनों हरिशंकर तिवारी के बेटे और बहुजन समाज पार्टी से अब निष्कासित चुल्लुपार सीट से विधायक कुशल तिवारी की मुलाकात भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से हुई थी. जिसके बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हुई और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर हरिशंकर तिवारी के परिवार के सदस्यों को बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित भी कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें- हास्य कवियों की महफिल में 'धरे गए नेताजी'

आज दोपहर में पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का परिवार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेगा. इनमें हरिशंकर तिवारी के बेटे कुशल तिवारी, विनय शंकर तिवारी और भांजे गणेश शंकर पांडे मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे. इसके साथ ही खलीलाबाद से भाजपा विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे सहित कई अन्य प्रमुख चेहरे भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता आज ग्रहण करेंगे. आज सदस्यता को लेकर समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में तिवारी परिवार के समर्थकों के आने का सिलसिला शुरू है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details