उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिज़वी गिरफ्तार, धर्म संसद में हेट स्पीच मामले में हुई कार्रवाई

जितेन्द्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिज़वी को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वसीम रिजवी को नारसन बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार के बाद पुलिस ने उसे सीधे हरिद्वार कोतवाली ले गई है. ये गिरफ्तारी हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामले में लेकर बताई जा रही है.

By

Published : Jan 13, 2022, 6:50 PM IST

Published : Jan 13, 2022, 6:50 PM IST

Updated : Jan 13, 2022, 10:22 PM IST

ईटीवी भारत
जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिज़वी गिरफ्तार

लखनऊ/हरिद्वार: जितेन्द्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिज़वी को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जितेन्द्र नारायण सिंह त्यागी को नारसन बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें सीधे हरिद्वार कोतवाली ले गई है. ये गिरफ्तारी हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामले को लेकर की गई है.

हरिद्वार धर्म संसद में संतों के विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. वायरल हो रहे इन बयानों पर संत समाज ने भी प्रतिक्रिया दी थी. वहीं, मामले में ज्वालापुर के स्थानीय निवासी गुलबहार खान की तहरीर के आधार पर हरिद्वार कोतवाली में जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी एवं अन्य के खिलाफ कोतवाली हरिद्वार में धारा 153A IPC के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था.

धर्म संसद में हेट स्पीच मामले में हुई कार्रवाई

इसे भी पढ़ें- हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामला: बयान सोशल मीडिया पर वायरल, कई लोगों पर मुकदमा दर्ज

आपको बता दें किसनातन धर्म की रक्षा और संवर्धन के लिए धर्मनगरी हरिद्वार के वेद निकेतन धाम में 17 से 19 दिसंबर तक तीन दिवसीय धर्म संसद हुई थी. जिसमें हरिद्वार धर्म संसद (Haridwar dharma sansad) के 4 दिन बाद सोशल मीडिया पर साधु-संतों द्वारा दिए गए बयानों से बवाल मचा गया था. सोशल मीडिया पर इन बयानों की निंदा की जा रही थी. अभिनेत्री स्वरा भास्कर, अमेरिका की पूर्व टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा ने धर्म संसद का वीडियो ट्वीट किया थी. जिसके बाद अब इस पर संतों की प्रतिक्रिया भी सामने आई थी. संतों ने अपने बयानों को सही बताया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 13, 2022, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details