उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य - haridwar latest news

हरिद्वार पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पड़ताल में आरोपियों पर कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं. गिरोह के दो सदस्य बीए और आईटीआई पास निकले, जो अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

Etv Bharat
हरिद्वार अपराध न्यूज हरिद्वार अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर हरिद्वार चोरी न्यूज हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज Haridwar Crime News Haridwar International Vehicle Thieves Haridwar Chori News haridwar latest news हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह

By

Published : Jun 17, 2023, 11:07 AM IST

लखनऊ:पुलिस ने अंतरराज्यीय दोपहिया वाहन गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं. इसी के साथ पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 10 वाहन मोतीचूर के जंगल में छिपाए थे. आरोपियों पर हरिद्वार के अलावा अन्य थानों में कई मुकदमे में दर्ज हैं. गिरोह के दो सदस्य ग्रेजुएट और आईटीआई पास हैं, जो अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

हरिद्वार और रुड़की के विभिन्न क्षेत्रों में दोपहिया वाहनों की चोरी की घटना को अंजाम देने वाला एक गिरोह लंबे समय से पुलिस की रडार पर था. हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. जिसके बाद पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को खड़खड़ी के पास से दो बाइकों के साथ पकड़ लिया. आरोपियों ने अपना नाम आलोक निवासी लखीमपुर खीरी औरंगाबाद, संदीप निवासी सहारनपुर जनकपुरी हराठी गांव, इमरान निवासी मुरादाबाद सुल्तानपुर गांव और कुर्बान सहारनपुर गंगोह, मोहल्ला गुलाम औलिया उत्तर प्रदेश बताया है.

आरोपी हाल में सिडकुल क्षेत्र में रह रहे थे. हरिद्वार एसपी ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर मोतीचूर के जंगल से नौ बाइक और एक स्कूटी बरामद कर ली गई है.बताया कि आरोपियों ने दोपहिया वाहन हरिद्वार, रानीपुर, थाना लक्ष्मण झूला, कोतवाली ऋषिकेश, कोतवाली रुड़की से चोरी किए थे. बताया कि पकड़े गए आरोपियों में आलोक बीए और इमरान बीए और आईटीआई पास है.आरोपियों पर सिडकुल, ज्वालापुर, रानीपुर, हरिद्वार और श्यामपुर के कोतवाली व थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- सजने के लिए ब्यूटीपार्लर गई थी दुल्हन, प्रेमी के साथ चली गई

ABOUT THE AUTHOR

...view details