उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई क्राइम ब्रांच टीम ने फरार इनामी जालसाज को लखनऊ में किया गिरफ्तार - lucknow police

यूपी की राजधानी लखनऊ से जालसाजी के एक मुकदमे में फरार चल रहे 15 हजार के इनामी जालसाज को गिरफ्तार किया गया. उस पर साल 2019 में हरदोई की शहर कोतवाली में धारा 420 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था.

इनामी जालसाज को लखनऊ में किया गिरफ्तार
इनामी जालसाज को लखनऊ में किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 4, 2021, 5:58 AM IST

लखनऊ: हरदोई के शहर कोतवाली में साल 2019 में जालसाजी का एक मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में फरार चल रहे 15 हजार के इनामी जालसाज अविनाश सिंह को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. उसे आईजी रेंज की सर्विलांस टीम और हरदोई क्राइम ब्रांच की टीम ने लखनऊ के गोमती नगर विस्तार से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की.

सर्विलांस टीम और क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा गोमती नगर विस्तार में स्थित ग्रीनवुड अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 109 में रह रहे और मूल रूप से आजमगढ़ के निवासी अविनाश सिंह को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए अविनाश सिंह के खिलाफ साल 2019 में हरदोई की शहर कोतवाली में धारा 420 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.

इनकी रही भूमिका
लंबे समय से फरार चल रहे जालसाज अविनाश सिंह की गिरफ्तारी के लिए आईजी रेंज के द्वारा सर्विलांस टीम के इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी, क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर संतोष कुमार तिवारी, उप निरीक्षक सर्वेश पाल, कॉन्स्टेबल एफलाक अहमद, आनंद सिरोही, सुदीप कटियार और अजीत सिंह की टीम बनाई गई थी. इस टीम ने 15 हजार के इनामी जालसाज को लखनऊ के गोमती नगर विस्तार में बने ग्रीनवुड अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें-AIMIM यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष नाजिम अली ने दिया भड़काऊ बयान, मुकदमा दर्ज

काफी दिनों से दे रहा था चकमा
बताया जा रहा है कि 15 हजार का इनामी जालसाज अविनाश सिंह काफी दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा था. 15 हजार के इनामी की गिरफ्तारी के लिए हरदोई पुलिस ने भरसक प्रयास किए, लेकिन जब वो पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा. इसके बाद आईजी रेंज ने जालसाज अविनाश सिंह की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस टीम के तेजतर्रार इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में टीम गठित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details